राजस्थान : टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही आने लगे कोरोना के डराने वाले आंकड़े, मिले 355 नए संक्रमित, सिर्फ जयपुर में ही 224

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 11:13:11

राजस्थान : टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही आने लगे कोरोना के डराने वाले आंकड़े, मिले 355 नए संक्रमित, सिर्फ जयपुर में ही 224

कोरोना का कहर जारी हैं जहां हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते दिन टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। बीते दिन प्रदेश में 355 केस सामने आए हैं जिसमें से राजधानी 224 पॉजिटिव केस मिले हैं। जयपुर में वैशाली नगर, आदर्श नगर, C स्कीम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सोढाला हॉट स्पॉट बने हुए हैं। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में 48 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए। पिछले दिनों सीएम गहलोत की फटकार के बाद हेल्थ डिपोर्टमेंट ने जयपुर में टेस्टिंग बढ़ा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुधांशु पंत ने शनिवार को पुलिस, मेडिकल, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक मीटिंग ली। इसमें अस्पतालों में बेड के लिए पोर्टल वापस शुरू करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुर के अलावा 5 शहरों में 10 से ज्यादा केस मिले। इनमें जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले। राज्य में भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6, सिरोही में 5, बीकानेर और गंगानगर में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और सीकर में 2-2, बाड़मेर, धौलपुर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिले। संक्रमण को रोकने के लिए हॉटस्पॉट बने इलाकों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात करने और आमजन में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े :

# यूपी में 2150 केंद्रों पर आज से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, CM योगी बोले- ओमीक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं

# देश में आज से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्‍सीनेशन, सामने आई तस्वीरें

# दिल्‍ली में आज से 159 सेंटर्स पर लगेगी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन, पूरी लिस्ट

# जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोविड पॉजिटिव, एक्टर ने कहा - हम दोनों घर पर ही क्वारैंटाइन

# अमेरिका में कोरोना बेकाबू, हर रोज 4 लाख केस, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन हुए कोविड-19 संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com